इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी भाषा के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता एवं भाषा के ज्ञान का प्रसार करना|
मातृभाषा हिंदी के प्रति अपनत्व की भावना को विकसित करने के लिए 13-14 सितंबर को डिपार्टमेंट ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च) द्वारा अंतर विभागीय हिंदी- वाद विवाद प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया और हिंदी दिवस का उत्सव मनाया गया| यह प्रतियोगिता दो चरणों में रखी गई थी – प्राम्भिक चरण में (शीर्षक – सफलता का बेहतर निर्धारक कौन – कर्म या भाग्य पर) अलग- अलग विभाग के 50 प्रतिभागियों को अपने विचार रखने का मौका दिया गया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 12 प्रतिभागियों को अंतिम राउंड ( शीर्षक – कृत्रिम बुद्धिमत्ता मौलिक प्रतिभा के लिए हानिकारक है|) के लिए चुना गया|
वाद विवाद प्रतियोगिता की अध्यक्षता में प्रसिद्ध लघुकथाकार श्रीमती सीमा व्यास एवं निर्णायक रूप किसलय पंचोली और नेशनल लेवल के डिबेटर डॉ. प्रमोद श्रीवास उपस्थित थे|